
गाजीपुर। नन्दगंज थाना पुलिस ने सोलर बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मंगलवार को दो अभियुक्तों को चोरी की 13 सोलर बैटरियों और बिना नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना नन्दगंज के उपनिरीक्षक श्री रमेश तिवारी अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ चोर रामपुर बन्तरा अण्डरपास के पास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम कोरियाडिह स्थित सरकारी पानी टंकी से सोलर ऊर्जा उपकरण चुराने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दीपराज चौहान (28 वर्ष, निवासी सरवर नगर) और रामश्रय बिन्द (22 वर्ष, निवासी बहादुरपुर) के रूप में हुई है। उनके पास से चोरी की गई 13 सोलर बैटरियाँ और एक बिना नंबर प्लेट की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
इस मामले में श्री शशिकांत यादव की तहरीर पर थाना नन्दगंज में मु0अ0सं0 102/2025 धारा 302(2), 317(2) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
