
गाजीपुर। पत्रकारों के हित में कार्यरत राष्ट्रीय संस्था “जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया” ने इस वर्ष भी 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर देशभर के चुनिंदा पत्रकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में गाजीपुर जिले के तीन वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मान देने की घोषणा की गई है।संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. ए. के. राय ने जानकारी दी कि “जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया” प्रतिवर्ष उन पत्रकारों को सम्मानित करती है जिन्होंने न केवल उत्कृष्ट पत्रकारिता की है, बल्कि संगठन और पत्रकारों के हितों की आवाज को अपने समाचार पत्र, न्यूज चैनल या पोर्टल के माध्यम से मजबूती से उठाया है।इस वर्ष गाजीपुर से जिन पत्रकारों का चयन हुआ है, उनमें हिन्दी दैनिक ‘विधान केशरी’ के ब्यूरो प्रमुख डॉ. बृजानन्द तिवारी, ‘दैनिक शाक्य समाचार’ के ब्यूरो प्रमुख प्रमोद कुमार सिन्हा और ‘हिन्दी दैनिक प्रखर पूर्वांचल’ के ब्यूरो प्रमुख काशी नाथ सिंह शामिल हैं।इन सभी को 30 मई को डिजिटल प्रशस्तिपत्र भेजा जाएगा, जबकि संगठन के आगामी कार्यक्रम में उन्हें औपचारिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। संस्था के इस निर्णय से गाजीपुर के पत्रकारिता जगत में खुशी की लहर है।