
फतेहपुर: 40 दिनों में युवक को 7 बार सांप काटने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। 24 साल के विकास द्विवेदी के पीछे पड़े सांप का रहस्य सुलझाने के लिए अब फतेहपुर प्रशासन आगे आया है और बाकायदा एक कमेटी बना दी गई है। यह कमेटी हर उस पहलू की जांच करेगी, जिसमें विकास को बार-बार सांप के काटने, डॉक्टर के इलाज करने जैसे पॉइंट शामिल हैं। इसके बाद यह रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।
दरअसल, मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले विकास द्विवेदी के पीछे सांप हाथ धोकर पड़ा है। जैसा कि कहावत है, सांप ने विकास को आंखों में उतार लिया है। विकास का कहना है कि सांप ने उसे सपने में कहा है कि जब वह उसे 9वीं बार डसेगा तो उसकी मौत हो जाएगी। सांप अब तक सात बार उसे निशाना बना चुका है।
मामले के मीडिया में लगातार आने के बाद अब जिले के स्वास्थ्य विभाग ने इसे संज्ञान में लिया है। सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरी ने कहा है कि तीन डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी।
उनके अनुसार, यह कमेटी विकास का इलाज करने वाले निजी अस्पताल के डॉक्टर से पूछताछ भी करेगी। कमेटी यह भी जांच करेगी कि अगर युवक को 7 बार सांप ने काटा तो डॉक्टर ने उसे क्या इलाज दिया। युवक के शरीर पर सांप के काटने के कितने निशान हैं, इसके अलावा अन्य कई पहलुओं पर भी जांच की जाएगी और इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।