गाजीपुर : तहसील परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमीन के कार्य से आए रिटायर्ड दरोगा की बाइक चोरी हो गई। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसियां गांव निवासी मो. तव्वाफ खान, जो बिहार प्रांत से दरोगा पद से सेवानिवृत्त हैं, अपनी जमीन के काम के सिलसिले में तहसील मुख्यालय आए थे।उन्होंने अपनी बाइक होंडा शाइन तहसील परिसर में खड़ी कर रखी थी और कुछ समय के लिए अंदर गए हुए थे। वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि उनकी बाइक वहां नहीं थी, जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।इस घटना के बाद से तहसील परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। परिसर में आने वाले फरियादियों के लिए बाइक और साइकिल खड़ी करने के लिए कोई स्टैंड नहीं है, जिससे ऐसी चोरी की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं।गहमर कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

