Sunday, June 22, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGसपा प्रतिनिधिमंडल ने डीएम-एसपी से की मुलाकात, बूथ प्रभारी को सुरक्षा देने...

सपा प्रतिनिधिमंडल ने डीएम-एसपी से की मुलाकात, बूथ प्रभारी को सुरक्षा देने की मांग

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा से मिलकर बूथ प्रभारी जितेन्द्र यादव को सुरक्षा देने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि हाल ही में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह ने बूथ प्रभारी जितेन्द्र यादव के तालगांव स्थित आवास पर पहुंचकर जातिसूचक गालियां दीं और असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी में रोष है और इसे सत्ता संरक्षित अराजकता का उदाहरण बताया जा रहा है।इस मौके पर सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारी ही कानून को हाथ में लेकर अराजकता फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जितेन्द्र यादव या उनके परिजनों को कोई क्षति होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।विधायक जै किशन साहू ने भी चेतावनी दी कि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो सपा सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, डॉ. नन्हकू यादव, अशोक कुमार बिन्द, सुधीर यादव, मुन्नीलाल राजभर, शौर्य सिंह, खेदन यादव, आमिर अली, तौकीर खां, अवधेश यादव, अभिषेक कुशवाहा, दिनेश यादव, रामज्ञान यादव, विभा पाल, गरीब राम, पप्पू यादव आदि शामिल रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button