Sunday, June 22, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGकायस्थ समाज के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं, भाजपा को चुकानी होगी भारी...

कायस्थ समाज के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं, भाजपा को चुकानी होगी भारी कीमत – अरुण कुमार श्रीवास्तव

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चंदन नगर स्थित उनके आवास पर आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय के आह्वान पर 30 अप्रैल को सरजू पांडे पार्क में केंद्र व प्रदेश सरकार में कायस्थ समाज की हिस्सेदारी की मांग को लेकर होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा की गई।

जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक कार्यों को गंभीरता से लेने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन से ही सम्मान और पहचान मिलती है। उन्होंने बताया कि 1887 में गठित इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद भी रह चुके हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ईमानदारी और समर्पण के साथ समाज के उत्थान हेतु कार्य करने को कहा।

अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा कायस्थ समाज के साथ घोर नाइंसाफी कर रही है। भाजपा सरकार व संगठन में कायस्थ समाज को उचित हिस्सेदारी नहीं दी जा रही है जबकि कायस्थ समाज भाजपा का परंपरागत और ईमानदार वोट बैंक रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कायस्थ समाज के यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और रविशंकर प्रसाद जैसे नेता केंद्रीय मंत्री रहे, लेकिन आज के मंत्रिमंडल में कायस्थ समाज का कोई प्रतिनिधि नहीं है।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यादव और मुस्लिम समाज, जो भाजपा को वोट नहीं देते, उनके भी मंत्री हैं, जबकि कायस्थ समाज, जो 99 प्रतिशत समर्थन देता है, उसकी उपेक्षा हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भाजपा ने शीघ्र ही कायस्थ समाज को केंद्र और प्रदेश सरकार में सम्मानजनक हिस्सेदारी नहीं दी तो कायस्थ समाज भी सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने में देर नहीं करेगा।

बैठक में शैलेश श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अरुण सहाय ने किया। बैठक के अंत में दिवंगत सदस्यों और पहलगाम में आतंकी घटना के शिकार हुए देशवासियों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।


- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button