Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeKhabar Thodi Hatkarनवागत थाना प्रभारी का हुआ स्वागत, बोले अपराध से बचें

नवागत थाना प्रभारी का हुआ स्वागत, बोले अपराध से बचें

गाजीपुर। मरदह थाना परिसर में आज मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया और नवागत थाना प्रभारी का स्वागत भी किया गया । बता दे की थाना प्रभारी धर्मेंद्र पाण्डेय का विवेचना सेल में तबादले पर विदाई समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य के साथ किया गया और नवागत थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह का फूल मालाओं और मिठाई खिला कर स्वागत किया गया ,थाना प्रभारी ने मंगलवार को कार्य भार ग्रहण कर क्षेत्रीय लोगो से मिलते हुए बताया की थाना परिसर में आए हुए लोगो का स्वागत है हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर है आप सभी आपस में

मिलकर रहे अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमे अगवत कराए हम यह विश्वास दिलाते है की लोगों से मित्रवत व्यवहार रख अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे थाना परिसर में पीड़ित का पक्ष जानकर उच्चतम कार्यवाही किया जाएगा। इस मौके पर , मटेंहू पुलिस चौकी प्रभारी , देवेंद्र सिंह सतेंद्र ओझा, एस एस चंदेल, मोहम्मद सेफ का. सतेंद्र, रत्नेश, पुस्पेंद्र, रमेश यादव विजय पाल, अमरजीत चौधरी,भाजपा नेता प्रवीण पटवा ,आकाश सिंह,आर्यन सिंह, आकाश सिंह, एड पंकज,शेषनाथ सिंह ,मंजीत सिंह सहित थाने के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button