गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव पंचायत भवन में पूर्व में हुए चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए मरदह पुलिस ने दो को चोरी के मॉल के साथ किया गिरफ्तार। बीते 29 जुलाई की रात्री में पंचायत भवन से बैट्री इन्वर्टर, UPS, LED मॉनिटर व LED TV चोरी कर चोर फुर्र हो गए थे। जिसके बाद से ही मरदह पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के जुगत में लगी हुई थी। तभी मुखबिर की सूचना पर आज तड़के सुबह मरदह पावर हाउस के पीछे पुरानी बिल्डिग मरदह से बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह चोरी के समान को आज बेचने के फिराक में थे। आरोपियों में रामदेव यादव पुत्र स्व0 लालचन्द यादव निवासी नरवर थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र 31 वर्ष और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र रामकुँवर राम निवासी हरिहरपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र 29 बताया। इस संबंध में उ0नि0 मो0 सैफ ने बताया कि चोरी के मॉल के के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

