
गाजीपुर – नन्दगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में लापरवाही सामने आई है। पेट दर्द की शिकायत पर युवक ने 10 अप्रैल को चोचकपुर मोड़ स्थित हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड कराया, जिसमें रिपोर्ट में बाईं किडनी में 4 मिमी की पथरी और फिल्म में 5.3 मिमी की पथरी दिखाई गई। बिल भी बिना हस्ताक्षर और मुहर के दिया गया। संदेह होने पर युवक ने 15 अप्रैल को जिला अस्पताल से दोबारा जांच कराई, जहां रिपोर्ट में पथरी नहीं, बल्कि किडनी में पानी की अधिक मात्रा पाई गई। डॉक्टर ने सिटी स्कैन की सलाह दी।
इस विरोधाभासी रिपोर्ट से युवक मानसिक तनाव में है और उसने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को शिकायत पत्र भेजकर जांच केंद्र पर कार्रवाई की मांग की है। युवक ने कहा कि अगर वह पहली रिपोर्ट के आधार पर ऑपरेशन करवा लेता, तो उसकी जिंदगी बर्बाद हो सकती थी। उसने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा। इस मामले ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और निजी जांच केंद्रों की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।