
गाज़ीपुर – बिरनो विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय चककपिल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरनाथ यादव को बीएसए गाजीपुर ने नियम विरुद्ध मध्याहन भोजन के खाता संचालन के आरोपो की खण्ड शिक्षा अधिकारी बिरनो ओपी दुबे के जांच रिपोर्ट के आधार पर निलम्बित किया है निलंबन की अवधि में मूल विद्यालय से सम्बद्ध करने के साथ ही मरदह के खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव को प्रकरण का जांच अधिकारी बनाया गया है।ग्राम पंचायत चककपिल की ग्राम प्रधान सरोज देवी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरनाथ यादव द्वारा मनमाने ढंग से नियम विरुद्ध विद्यालय एमडीएम के बैंक खाते का संचालन ग्राम प्रधान के बजाय अन्य के साथ करने का आरोप 22 अगस्त को बीएसए गाजीपुर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर लगाया था। ग्राम प्रधान ने बताया कि इस अनियमितता की शिकायत पूर्व में कई बार बीईओ बिरनो से किया गया था लेकिन वह लगातार हीलाहवाली करके कोई कार्यवाही नही कर रहे थे।
ग्राम प्रधानों के आरोपों की जांच बीएसए द्वारा बीईओ बिरनो को दी गयी थी । बीईओ बिरनो द्वारा कम्पोजिट विद्यालय चककपिल के एमडीएम बैंक खाते का संचालन नियम विरुद्ध प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरनाथ यादव एवं एसएमसी अध्यक्ष द्वारा करने की जांच रिपोर्ट बीएसए को दी थी ।जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने नियमानुसार ग्राम प्रधान के साथ एमडीएम खाते का संचालन न करने पर निलंबन की कार्यवाही की है। बीएसए की इस कार्यवाही से बीईओ बिरनो द्वारा लम्बे समय से दबाए गए इस मामले के पर्दाफाश से सम्बंधित विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। ग्राम प्रधान सरोज देवी सहित ग्रामीणो ने लम्बे समय से नियम विरुद्ध एमडीएम के खाते के संचालन में बिरनो बीईओ की मिलीभगत का आरोप लगाया है कहा कि एबीएसए की मिलीभगत से खाता संचालन हो रहा था। पूर्व में बीईओ से कई बार इस प्रकरण की शिकायत ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणो द्वारा की जाती थी लेकिन बीईओ हर बार पूरा प्रकरण संज्ञान होने के बाद भी कोई कार्यवाही करने के बजाय बरगलाते आ रहे थे। यदि बीएसए से शिकायत नही की जाती तो मामले का पर्दाफाशअब तक नही होता।
