
गाजीपुर।शहर कोतवाली क्षेत्र के गोरा बाजार स्थित एसपी आवास के पास एक 45 वर्षीय युवक ने बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विजय यादव के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय पूजन यादव के चार बेटों में दूसरे नंबर पर थे।
विजय यादव पहले एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में गैर प्रांत में कार्यरत थे, लेकिन कुछ वर्ष पहले उन्हें लकवा (फालिज) मार गया, जिससे उनका शरीर कमजोर हो गया और वे चलने-फिरने में असमर्थ हो गए। इलाज कराने के लिए उनके पास पर्याप्त आर्थिक साधन नहीं थे, जिससे वे मानसिक रूप से भी परेशान रहते थे।
शुक्रवार को जब परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर गए हुए थे, उसी दौरान विजय यादव ने छप्पर की बल्ली से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही गोरा बाजार चौकी प्रभारी राजकुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
।
