
गाजीपुर – जंगीपुर थाना क्षेत्र के अरखापुर गांव में स्थित आर.के. ईंट भट्ठा पर काम करने वाले भाई-बहन आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गए। यह घटना उस वक्त हुई जब दोपहर में तेज हवा और बारिश के साथ बिजली गरजने लगी।
बिहार के गया जिले के निवासी बबलू मांझी (25 वर्ष) और उसकी बहन पूजा कुमारी बिजली की तेज गरज सुनकर डरकर अपनी कोठरी में भाग गए। उसी समय एक जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों को मामूली चोटें आईं। हादसे में पूजा कुमारी बेहोश हो गई।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय पूजा मोबाइल चला रही थी। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
