
(गाजीपुर) मुहम्मदाबाद क्षेत्र के लौवाडीह गांव के सिवान में गुरुवार की दोपहर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। कुंडेसर गांव निवासी पशुपालक शिवगोविंद पाल की 15 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात भेड़ें गंभीर रूप से झुलस गईं।घटना के वक्त शिवगोविंद पाल अपनी भेड़ों को चराने के लिए खेत की ओर गए थे। इसी दौरान तेज गर्जना और चमक के साथ बिजली गिरी, जिससे उनका झुंड इसकी चपेट में आ गया। भेड़ों की मौत से पशुपालक को लगभग दो लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि एक भेड़ की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच होती है।घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी के निर्देश पर क्षेत्र की लेखपाल आकांक्षा यादव मौके पर पहुंचीं और नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की।
