
जमानिया (गाजीपुर)। किसानों को राहत देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा गेहूं खरीद अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद कुछ किसान अभी भी बिचौलियों के बहकावे में आकर अपना गेहूं बाजार में ऊंचे दाम पर बेचने की कोशिश कर रहे हैं।गुरुवार को तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने सैयदराजा मार्ग पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त कर लिया, जिनमें गेहूं लादकर बिहार भेजा जा रहा था। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के निर्देश पर की गई।सूत्रों के अनुसार, चंदौली जिले से ट्रैक्टरों पर गेहूं लादकर जमानिया के रास्ते बिहार भेजा जा रहा था। तहसीलदार वर्मा अपनी राजस्व टीम के साथ क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे, तभी उन्हें ट्रैक्टर ट्रालियों पर संदेह हुआ। पूछताछ में चालकों ने स्वीकार किया कि वे गेहूं बिहार में बेचने जा रहे थे।तहसीलदार ने बताया कि सरकार ने किसानों के हित में क्रय केंद्र स्थापित किए हैं ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके, लेकिन कुछ किसान त्वरित नकद लाभ के चक्कर में बिचौलियों को गेहूं बेच रहे हैं, जिससे न केवल सरकारी व्यवस्था प्रभावित हो रही है बल्कि जरूरतमंद किसानों का हक भी मारा जा रहा है।उन्होंने स्पष्ट किया कि जब्त ट्रैक्टरों की जांच जारी है और दोषियों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसानों से अपील की कि वे केवल सरकारी केंद्रों पर ही अपना गेहूं बेचें।इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रशासन अब ऐसे मामलों पर विशेष निगरानी रखने की बात कर रहा है।इस मौके पर नायब तहसीलदार देवा कुमार, राजस्व निरीक्षक दीनदयाल शर्मा, अरुण कुमार सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
