गाजीपुर – जंगीपुर आत्म प्रकाश आदर्श महाविद्यालय अरसदपुर में एम ए और एमएससी के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी विधानसभा प्रभारी जंगीपुर और विशिष्ट अतिथि राजेश चौहान मंडल अध्यक्ष ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। इस मौके पर 417 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया जिसे पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकार छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए टैबलेट वितरण प्रणाली का प्रारंभ किया है छात्र जीवन में किसी भी प्रकार की शिक्षा की गति में रुकावट ना आए इसके लिए बहुत जरूरी था डिजिटल व्यवस्था आज पूरे देश में या कहे तो पूरी दुनिया में दिखाई दे रहा है मोबाइल टैबलेट से संबंधित कार्य किया जा रहे हैं घर बैठे लोगों को मार्केटिंग और बैंक बैलेंस संबंधित कार्य भी आसानी से हो रहे हैं यह डिजिटल इंडिया का एक शुरुआत मात्र नहीं बल्कि देश के विकास में एक पहचान बना हुआ है।

इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी रवि शुक्ला, क्षेत्रीय लेखपाल अमोद प्रकाश सिंह, संस्था के प्रबंधक हरि नारायण सिंह यादव, प्रबंध निदेशक सत्य प्रकाश सिंह यादव, प्रधानाध्यापक डॉ संतोष कुमार यादव, मोती सिंह यादव, आलोक राय ,प्रवीण यादव, नेहा सिंह, संतोष यादव, कोमल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे इस कार्यक्रम का संचालन प्रवीण यादव ने किया।
