
गाज़ीपुर – आज गुरुवार को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जंगीपुर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में अध्यक्ष रुकसाना परवीन ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर प्रतिनिधी असरफ अली और अधिशासी अधिकारी अजय गुप्ता सहित सभी सभासदों और कर्मचारियों ने भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस के नारे लगाये । इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना परवीन ने सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गौरव और सम्मान का पल हैं,

हम साथ मिलकर जंगीपुर नगर पंचायत को आगे ले जाने का कार्य करेंगे। नगर में सद्भावना, शांति और सौहार्द को स्थापित करते हुये नगर विकास के लिये अपनी जिम्मेदारी भी निभानी होगी। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर गालिफ खान, दिवाकर प्रसाद, राहुल जायसवाल, जितेंद्र गुप्ता, निजामुद्दीन कुरेशी, राहुल गुप्ता, आफताब अंसारी, लल्लन यादव, मुस्तफा अंसारी, मुकेश गुप्ता , बजरंगी गुप्ता सहित नगर पंचायत के कर्मचारी और सभासद सदस्य मौजूद रहे।
