
गाज़ीपुर/जखनियां: भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। 3 जून 2025 को शाम लगभग साढ़े छह बजे RTI कार्यकर्ता जितेन्द्र यादव को मोबाइल फोन पर अभद्र भाषा में गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि विपिन सिंह लगभग 15 लोगों के साथ अवैध असलहों के साथ जितेन्द्र यादव के घर पहुंचे और लूटपाट एवं जान से मारने की नियत से परिवार को धमकाया।जितेन्द्र यादव के अनुसार, विपिन सिंह द्वारा जिले में कई विद्यालयों को फर्जी तरीके से मान्यता दिलाकर संचालित किया जा रहा है। जिन विद्यालयों को वीवीए और बीसीए की मान्यता नहीं मिली है, वहां से सामान्य, एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों की करोड़ों की छात्रवृत्ति का गबन किया गया है। यादव ने इस गबन की लिखित शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।यादव ने बताया कि जब वह अधिकारियों से पूछने गए कि कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, तो विपिन सिंह नाराज़ हो गए और उन्हें फोन पर धमकाने लगे। आरोप यह भी है कि विपिन सिंह के नेतृत्व में हथियारों से लैस 15 लोग यादव के घर पहुंचे, लेकिन सौभाग्यवश उस समय यादव घर पर नहीं थे।जितेन्द्र यादव का आरोप है कि विपिन सिंह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष होने के कारण प्रशासन उनकी जांच नहीं कर रहा है। यादव ने धमकी और हमले से जुड़े ऑडियो, वीडियो और सीसीटीवी फुटेज मौजूद होने की बात भी कही है।इस संबंध में भूड़कुड़ा कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और तहरीर प्राप्त होने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।