
गाजीपुर: थाना भांवरकोल पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0-66/25 धारा 65(2) बीएनएस व 5M/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त गौरीशंकर गोड पुत्र स्व. शिव प्रसाद गोड निवासी ग्राम बदौली अदाई, थाना भांवरकोल को बीरपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष भांवरकोल अपनी टीम के साथ अभियुक्त की तलाश में जुटे हुए थे, जिसे मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पाक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है और उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
