
गुंडीचा मार्जन एक पारम्परिक उत्सव है, जो भगवान जगन्नाथ रथयात्रा से एक दिन पूर्व मनाया जाता है। इस उत्सव में पूरे मंदिर को भगवान जगन्नाथ के स्वागत हेतु अच्छी तरह से साफ किया जाता है। इस उत्सव को इस्कॉन नोएडा में अत्यन्त उल्लासपूर्वक मनाया जाता है। इस्कॉन नोएडा में आज शनिवार दिनांक 06 जुलाई को प्रातः 7 बजे से गुंडिचा मार्जन – मंदिर की महा क्लीनिंग का उत्सव अत्यन्त उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया।
इस उत्सव में लगभग 200 से अधिक भक्तों ने भाग लिया। मंदिर के हर कोने को अच्छी तरह से साफ किया गया। भगवान के गर्भगृह, स्तंभ, दीवारें, पंखे, लाइटें, टेबल, कुर्सियाँ, फर्श, शीशे आदि को अच्छी तरह से साफ किया गया। वैसे तो प्रतिदिन मंदिर को साफ किया जाता है, परंतु भगवान की लीलाओं में यह भी एक लीला है कि मंदिर की साफ-सफाई स्वयं भगवान करके दिखाते हैं।

इस उत्सव का प्रारंभ स्वयं भगवान श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने आज से लगभग 500 वर्ष पूर्व पुरी, उड़ीसा में किया था। अन्य शब्दों में, मंदिर मार्जन करने से व्यक्ति के हृदय का मार्जन होता है। अतः चैतन्य महाप्रभु इस उत्सव के माध्यम से सभी भक्तों को एक अवसर देते हैं कि वे अपने हृदय का मार्जन कर सकें। सभी भक्तों ने हरे कृष्ण कीर्तन करते हुए प्रसन्नतापूर्वक मंदिर की साफ-सफाई में भाग लिया। उत्सव के अंत में सभी को भरपेट प्रसाद वितरित किया गया।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।