
गाजीपुर: गाजीपुर प्रेस क्लब द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन शहर के होटल दी ग्रैंड पैलेस में किया गया। कार्यक्रम में जिले के दिवंगत आठ पत्रकारों के स्वजनों को सम्मानित किया गया, वहीं सौ से अधिक पत्रकारों को भी अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में एसपी डॉ. ईरज राजा और पूर्व मंत्री विजय मिश्रा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सानंद सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शशिपाल सिंह घूरा, व्यवसायी विनोद राय और जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार शामिल थे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, इसके बाद अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। दिवंगत पत्रकारों के स्वजनों – जैसे स्व. विजय कुमार मधुरेश के पुत्र आकाश, स्व. गुलाब राय की पत्नी नीलम व पुत्र अजीत, स्व. दिलीप सिंह के पुत्र विवेक आदि – को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि विजय मिश्रा ने पत्रकारों की सामाजिक जिम्मेदारी और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। डॉ. ईरज राजा ने पत्रकारों की सकारात्मक भूमिका की सराहना की, वहीं डॉ. सानंद सिंह ने पत्रकारिता के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवकुमार कुशवाहा ने तथा संचालन कृपा कृष्ण केके ने किया।