
गाजीपुर – ग्राम पंचायत भैरोपुर के निवासी मन्नू राजभर ने पूर्व प्रधान श्रीमती पूनम देवी और ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती बिंदु खरवार पर वर्ष 2018 से 2021 के बीच फर्जी तरीके से ग्रामसभा की धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। इस संबंध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को एक लिखित शिकायत और शपथ पत्र सौंपा गया है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि ग्राम पंचायत में कई विकास कार्यों की धनराशि निकाली गई, लेकिन मौके पर कार्य हुआ ही नहीं। उन्होंने नाली निर्माण, खड़ंजा, मिट्टी कार्य, सोख्ता निर्माण और अन्य विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस धनराशि का आपसी बंदरबांट किया गया है।
मन्नू राजभर ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि ग्रामसभा की क्षति की भरपाई हो सके। इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
