
गाजीपुर। जिले के स्वास्थ्य विभाग में लापरवाह कर्मचारियों पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील पांडे के निर्देश पर स्वास्थ्य केंद्रों की निगरानी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष राय ने सोमवार को राजकीय महिला चिकित्सालय मोहम्मदाबाद और न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
राजकीय महिला चिकित्सालय में कई कर्मचारी गायब
सुबह 10 बजे राजकीय महिला चिकित्सालय मोहम्मदाबाद के निरीक्षण के दौरान वार्ड आया पिंकी, बिंदु देवी, चीफ फार्मासिस्ट घनश्याम सिंह और आदित्य कुमार सिंह को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाया गया। इन सभी की गैरहाजिरी की जानकारी अन्य उपस्थित कर्मचारियों से मांगी गई, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
बालापुर स्वास्थ्य केंद्र की भी यही स्थिति
इसके बाद डॉ. आशीष राय न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालापुर पहुंचे, जहां उपस्थिति पंजिका की जांच की गई। वहाँ भी स्थिति चिंताजनक रही। स्वीपर देवमती देवी, वार्ड बॉय सुरेंद्र सिंह कुशवाहा और स्टाफ नर्स नीलम यादव को अनुपस्थित पाया गया।
सख्त आदेश: वेतन रोका जाएगा
डॉ. राय ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों का वेतन रोका जाएगा और उनसे संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त करने के बाद ही वेतन निर्गत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की निरीक्षण कार्रवाई जारी रहेगी और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।