Sunday, June 22, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर: विद्युतकर्मी पर चेकिंग के दौरान जातिसूचक गालियाँ देकर हमला, जान से...

गाजीपुर: विद्युतकर्मी पर चेकिंग के दौरान जातिसूचक गालियाँ देकर हमला, जान से मारने की धमकी – FIR तक नहीं दर्ज

गाजीपुर – जिले में एक बार फिर संविदा कर्मचारी पर दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। विद्युत वितरण खंड प्रथम लाल दरवाजा के अंतर्गत उपकेंद्र पृथ्वीपुर पर तैनात संविदा विद्युतकर्मी कृति प्रकाश राम पर ड्यूटी के दौरान जानलेवा हमला किया गया। यह घटना गुरुवार को उस समय हुई जब वह ग्राम महमूदपुर में अवर अभियंता के निर्देश पर बिजली चोरी की चेकिंग कर रहे थे।

जैसे ही कृति प्रकाश राम जांच कार्य में जुटे, गांव के ही कुछ दबंगों – रजनीश यादव पुत्र रामजी यादव और रामजी यादव पुत्र गंगाधर यादव – ने मौके पर पहुँचकर उन पर हमला बोल दिया। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने उन्हें जातिसूचक गालियाँ देते हुए “चमार-सियार” कहकर अपमानित किया और जान से मारने की धमकी भी दी। इस मारपीट में कृति प्रकाश को आंख के नीचे गंभीर चोटें आईं हैं, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से बुरी तरह आहत हैं।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित के द्वारा नोनहरा थाना में शिकायत दिए जाने के बावजूद अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इससे न केवल पीड़ित, बल्कि विद्युत विभाग के अन्य संविदा कर्मचारी भी आक्रोशित हैं। उनका आरोप है कि यदि आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे कार्य बहिष्कार कर आंदोलन शुरू करेंगे।

पीड़ित और उनके सहयोगियों ने अब पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों पर SC/ST एक्ट व राजकीय कार्य में बाधा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

यह घटना न केवल एक सरकारी कर्मचारी पर हमला है, बल्कि यह समाज में व्याप्त जातीय मानसिकता और कानून-व्यवस्था पर सीधा सवाल भी खड़ा करती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है – क्या आरोपियों पर शिकंजा कसा जाएगा, या यह मामला भी फाइलों की धूल में दब जाएगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button