
गाजीपुर – कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के अभिसहन गांव में एक युवक ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बाजार में आधा दर्जन दबंगों ने मिलकर उसकी पिटाई की, जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित नीतीश कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त राजकुमार के साथ बाजार गया था, जहां जाम के दौरान बाइक टकराने की मामूली घटना को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान बिशु सिंह और जसवंत सिंह ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और मारपीट शुरू कर दी। बाद में उनके अन्य साथी सत्यम सिंह, रणधीर सिंह और गोलू सिंह भी आ गए और दोनों युवकों को बुरी तरह पीटा।
इस दौरान राजकुमार के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
