
गाजीपुर – थाना दुल्लहपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। बहलोलपुर निर्माणाधीन हाईवे की पुलिया के पास पुलिस गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रमेश भारती, पुत्र स्व. शिवचन्द राम, निवासी गहलीबसारिकपुर, थाना मरदह, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक .315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
इस संबंध में थाना दुल्लहपुर में मु0अ0सं0 32/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।
