गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के कोर गांव में बुधवार की शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नौ लोग झुलस गए। इस घटना में लगभग रात साढ़े आठ बजे इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जबकि झुलसे हुए अन्य लोगों का इलाज जारी है।गांव के चौहान बस्ती व दलित बस्ती की महिलाएं अपने परिजनों के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थीं। इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली चमकी और बारिश शुरू हो गई। बिजली के तेज से सभी लोग सहम गए और पास स्थित पाकड़ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। शाम चार बजे तेज आवाज के साथ बिजली पेड़ पर गिर गई।

चपेट में आने से प्रभावती देवी (35), नीलम देवी (35), रामसोच (55), मंजू (18), रितिका (12), उत्तरा देवी (50), रोशनी (12), रीना देवी (35), रंजना देवी (30) झुलस गईं। ग्रामीण घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप घायल प्रभावती देवी (35) व नीलम देवी (35) को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। परिजन उन्हें उपचार के लिए मऊ स्थित जिला अस्पताल ले गए। रात करीब साढ़े आठ बजे चिकित्सकों ने प्रभावती देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल नीलम देवी का इलाज चल रहा है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह बताया कि सात घायल खतरें बाहर है। दो महिलाओं को रेफर कर दिया गया था। सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल शोभनाथ यादव ने जांच पड़ताल मृतक के परिजनों को ढांढस बधाया।

