गाजीपुर । कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के कागजीपुर गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए ।जिसमें पीड़ित का आरोप है कि कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा पीड़ित को थाने में 6 घंटे बैठाने के बाद देर रात को सुबह जांच कर कार्रवाई की जाएगी बोलकर घर भेज दिया गया।जिससे नाराज पीड़ित ने गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इरज राजा को फोन के द्वारा कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा मुकदमा न लिखे जाने और भगाए जाने की शिकायत की गई। गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी चोब सिंह को पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का निर्देशित किया तब जाकर पीड़ित परिवार को न्याय मिला। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पीड़ित का मुकदमा दर्ज की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के कार्य शैली को लेकर ग्रामीणों के बीच पुलिस विभाग चर्चा का विषय बना हुआ है

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कागजीपुर गांव निवासी सुरेश बिंद का मुर्गी फार्म और तालाब है ।जिसे दूसरे पक्ष के द्वारा प्रदूषण और गंदगी को लेकर जिला अधिकारी से शिकायत पर जांच चल रहा है। इसी प्रक्रिया में पीड़ित ने बताया कि रविवार को जांच के लिए विभागीय अधिकारी आए हुए थे ।इसी दौरान मेरे भतीजे निखिल बिंद पुत्र राजेश बिंद व राम लखन बिंद पुत्र रामाश्रय बिंद घर में अपने लेटे हुए थे इसी दौरान गांव के विपक्षी द्वारा घर में घुसकर कर मारपीट गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया ।जिसमें निखिल और राम लखन बिंद चोटिल होने पर एंबुलेंस के द्वारा कासिमाबाद अस्पताल पर मेडिकल कराया गया। उसके बाद कासिमाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने हेतु जाने पर पीड़ित का आरोप है कि दोपहर से लेकर देर रात तक बैठाया गया। पीड़ित का आरोप है कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकदमा नहीं लिखना चाहते थे ।6 घंटे बैठाने के बाद जांच के नाम पर घर भेज दिया ।जिस पर नाराज पीड़ित ने देर रात गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक को फोन के द्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा 6घंटे बैठाने के बाद मुकदमा दर्ज नहीं करने को लेकर शिकायत किया ।जिस पर संज्ञान लेते हुए गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने तत्काल पीड़ित की मुकदमा दर्ज करने को लेकर क्षेत्राधिकारी

कासिमाबाद चोब सिंह को निर्देशित किया तब जाकर पीड़ित का दे रात मुकदमा दर्ज हो सका। मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़ित को पुलिस अधीक्षक के द्वारा न्याय मिला। वही गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा देर रात पीड़ित की शिकायत को संज्ञान लेने के बाद मुकदमा दर्ज होने की कार्रवाई को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद के कार्यशाली को लेकर चर्चा के विषय बना हुआ है। कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने कहां की पीड़ित के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
