गाज़ीपुर । शिक्षक वो होते है, जो संभालता है। समुचित ज्ञान देता है। मेरी हर मुश्किलों को सुलझाने के लिए शुक्रिया। भविष्य संवारने में मदद करने के लिए शुक्रिया। मेरी उलझनों को समझने के लिए भी शुक्रिया… इन शब्दों के माध्यम से बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति आदर व सम्मान को प्रकट किया। बिरनो शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत सद्भावना आदर्श इंटर कॉलेज बिरनो में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने केक काटकर और

उपहार देकर धूमधाम से विद्यालय प्रांगण में शिक्षक दिवस मनाया गया कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक परमज्योति देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुजित सिंह यादव ने कहा कि विद्यालय परिवार होता है

और ये बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इन बच्चों के द्वारा सम्मान पाकर हम सब अध्यापक गण को गर्व की अनुभूति हो रही है इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस मौके पर अनिल पांडे, बालेश्वर यादव, पवन मिश्रा, अभिमन्यु कुमार, महेंद्र कुमार, विनोद खरवार ,शिवकुमार गहलोत, सिद्धनाथ, रोहित यादव ,रामप्रवेश यादव, काजल गुप्ता, शुभम यादव, सर्वेश, अनिल, राजू ,हिमांशु , रंजीता भारती ,अनीता भारती, अंकिता सिंह सहित अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।
