
गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के सोन्हुली गांव के पूर्व ग्राम प्रधान रामलोचन सिंह यादव (55) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बुधवार रात करीब 8 बजे डुबकियां पेट्रोल पंप के पास उनकी मोटरसाइकिल को एक चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनका निधन हो गया।
रामलोचन सिंह, स्वर्गीय उदयनाथ सिंह यादव के बड़े पुत्र थे और गांव में काफी लोकप्रिय थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वे एक शादी में शामिल होने वाराणसी गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। टक्कर के कारण उनका हेलमेट दूर जा गिरा और गंभीर चोटें लगने से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए।
