
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर चट्टी के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मछली विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।नगसर थाना क्षेत्र के खडवल गांव निवासी मीरजाद (55) पुत्र सुगनु रोज की तरह भदौरा बाजार से मछली खरीदकर महना गांव बेचने जा रहे थे। जैसे ही वे फरीदपुर गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मीरजाद की तीन पुत्र और एक पुत्री है, जिसकी शादी इसी महीने 20 जून को तय थी। पत्नी दूजा ने पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश जारी है।