
गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में मंगलवार शाम करीब पांच बजे बड़ा हादसा हो गया। गांव निवासी श्रीराम यादव के खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल को आग के हवाले कर दिया। पछुवा हवा तेज होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
देखते ही देखते लगभग 6 मंडा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेत से धुआं उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और समरसेबल पंप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी फसल जल चुकी थी। चूंकि खेत गांव के बिल्कुल पास था, ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो पूरा गांव इसकी चपेट में आ सकता था।
इस घटना से किसान श्रीराम यादव को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि उनकी महीनों की मेहनत पल भर में खत्म हो गई। क्षेत्रीय लेखपाल अनूप सिंह कुशवाहा ने बताया कि घटना की जानकारी मिल चुकी है और पीड़ित को हरसंभव सरकारी मदद उपलब्ध कराई जाएगी। किसान ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।