
देश के प्रख्यात मूर्तिकार पद्मश्री राम वी. सुतार अब नोएडा को विशेष पहचान दिलाने के लिए गौतम बुद्ध की मूर्ति बनाएंगे। इस मूर्ति का आकार और यह किस धातु या पत्थर की बनेगी, इसे लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने राम वी. सुतार से इस मूर्ति को बनाने का आग्रह किया है। प्राधिकरण के विश्वस्त आधिकारिक सूत्रों की मानें तो भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति संभवतः सेक्टर-112 में स्थापित होगी। जाहिर है, जब राम वी. सुतар इस मूर्ति को बनाएंगे तो उसकी भव्यता और सुंदरता अद्भुत होगी।
शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित:
बता दें कि सेक्टर-19 निवासी राम वी. सुतार कल सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में पहुंचे थे और सीईओ डॉ. लोकेश एम ने उनसे मुलाकात करके मूर्ति बनाने का आग्रह किया। इस दौरान सीईओ ने राम वी. सुतार को शाल ओढ़ाकर और बोनसाई पौधा देकर सम्मानित भी किया।

वी. सुतार बना चुके हैं कई मूर्तियां:
उल्लेखनीय है कि 91 वर्षीय राम वी. सुतार ने गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर विश्व की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” बनाई है। इसके अलावा उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में कई मूर्तियों के अलावा विभिन्न प्रदेशों में स्थापित कई अतुलनीय मूर्तियां भी बनाई हैं। राम वी. सुतार नोएडा प्राधिकरण के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।