गाजीपुर। बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसक घटना को ध्यान में रखते हुए गहमर कोतवाली पुलिस अलर्ट मोड पर रही। सोमवार शाम को सेवराई तहसील क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं का गांव के पूरब स्थित वन पोखरी तालाब में विसर्जन किया गया। डीजे की धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया, जबकि स्थानीय बाजार में महाप्रसाद का वितरण हुआ। पुलिस बल की मुस्तैदी के चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।

