गाजीपुर- एक तरफ जहां हर घरों में दीपावली, गोवर्धन पूजा और छठ पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है इसी बीच बीते शुक्रवार की रात्रि में सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत की सूचना ने सबको झकझोर कर रख दिया। बता दें कि शहवाज कुली, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर के अंतर्गत गाजीपुर-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में तीन अज्ञात व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मौके पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया।घटनास्थल पर मिले मोबाइल और मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (वाहन सं UP61AK1458) के आधार पर मृतकों की पहचान की गई है:1. इन्द्रमणि यादव (पुत्र स्व. धर्मदेव यादव), निवासी नगवा, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर, उम्र लगभग 45 वर्ष. सरोज यादव (पुत्र स्व. संतोष सिंह यादव), निवासी ग्राम नगवा, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर, उम्र लगभग 27 वर्ष. शैलेष यादव (पुत्र स्व. सुरेश यादव), निवासी जल्लापुर थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर, उम्र लगभग 28 वर्ष कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी, चोब सिंह ने बताया कि परिजनों से घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त कर ली गई है और आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

