
गाजीपुर में लोकसभा चुनाव मतगणना जारी है चरण के गणना में इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी के जीत के बढ़ते अंक से जहां सपाइयों में उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं भाजपा नेताओं की दिल की धड़कने तेज हो गई है। केन्द्र में मोदी सरकार का आना लगभग तय है लेकिन 400 पार का नारा फेल होता हुआ दिखाई दे रहा है।लोकसभा गाजीपुर अपडेट -18 वें चक्र में सपा से अफजाल अंसारी- 331118 – भाजपा से पारस नाथ राय 258975 बसपा – 108129 सपा से अफजाल अंसारी बीजेपी के पारसनाथ राय से 72143 मतों से आगे चल रहे हैं।
