यूपी ब्रेकिंग – प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी व माफिया अतीक अहमद (अब मृत) के बेटे असद व शूटर मुहम्मद गुलाम को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने वाली एसटीएफ की टीम में शामिल दो पुलिस उपाधीक्षकों समेत छह पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीरता पदक पाने वाले पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रयागराज में 24 फरवरी, 2023 को माफिया अतीक अहमद के विरुद्ध दर्ज मुकदमे के गवाह उमेश पाल उर्फ कृष्ण कुमार पाल व उनकी सुरक्षा में तैनात दो गनर की दिनदहाड़े हमला कर हत्या कर दी गई थी। कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड में शामिल रहा विकास दुबे गिरोह का प्रवीण दुबे उर्फ बउवा नौ जुलाई, 2020 को इटावा में स्विफ्ट डिजायर कार लूटकर भाग रहा था। थाना सिविल लाइन के तत्कालीन प्रभारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह व आरक्षी विपिन कुमार ने प्रवीण दुबे को मुठभेड़ में मार गिराया था। बउवा बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला बोलने वालों में शामिल था। इस हमले में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी बलिदान हो गए थे।

