गाज़ीपुर – आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन गाजीपुर में परेड की सलामी ली और उन्होने परेड का निरीक्षण भी किया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा परेड किया गया। इसके बाद थानों से आई डायल 112 की गाड़ियों का रिस्पांस टाइम तथा थानों की गाड़ियों में रखे सुरक्षा उपकरणों को चेक कर सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जनपद की पुलिस को और तेज गति देने के लिए नयी गाडियां 5630 से 5638 तक कुल 09 स्कार्पियो व 5609 से 5610 तक कुल 02 मोटरसाइकिल यू0पी0 112 को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थानों के लिए संबंधितों को सुपूर्द किया गया, इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर,प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक लाइन तथा पुलिस के जवान मौजुद रहे।

