Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsयूपी सरकार शिक्षा नहीं गंगा सफाई और कुंभ मेला पर देती है...

यूपी सरकार शिक्षा नहीं गंगा सफाई और कुंभ मेला पर देती है ध्यान -लाल बिहारी यादव

गाजीपुर – विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव के विधान परिषद मे नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद आज 8अगस्त को जनपद मे प्रथम आगमन पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व मे बंशीबाजार स्थित पार्टी कार्यालय लोहिया-मुलायम सिंह यादव भवन पर कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया।


अपने स्वागत से अभिभूत नेता प्रतिपक्ष लालबहादुर यादव ने कार्यकर्ताओ के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा आपकी संघर्षों की बदौलत आज मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के प्रति भी आभार जताया और कहा कि जिस भरोसे और उम्मीद के साथ उन्होंने हमें यह जिम्मेदारी सौंपी है उस पर शत प्रतिशत खरा उतरते हुए गरीबों,दलितों और मजलूमों के हक और अधिकार की हर कीमत पर रक्षा करूंगा। उन्होंने कहा कि जो हमे अधिकार मिला है जनता के हित मे उसका सदुपयोग करूंगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे पैसा नही खर्च करना चाहती है। वह कुम्भ मेला और गंगा की सफाई के लिए अरबो अरब की बजट की व्यवस्था कर रही है लेकिन शिक्षा के नाम पर उसका बजट नाकाफी है। उन्होंने कहा यह सरकार आउटसोर्सिंग नौकरी दे रही है। यह देश के नौजवानों के साथ सरासर बेईमानी और धोखा है। उसे न तो इस देश के गरीबो की चिंता है न मजदूर, किसानों की। यह सरकार गरीबों की समस्याओ के प्रति पूरी तरह संवेदनहीन है। इस सरकार को गरीब को रोटी,कपड़ा, मकान,उसके दवा,इलाज और न्याय की कोई चिंता नही है उसे केवल पूंजीपतियों के हित की चिंता है। उन्होंने कहा लोकतंत्र और संविधान से खिलवाड़ नही होने दूंगा।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने स्वागत करते हुए कहा कि आज हम सब नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी जी का स्वागत और सम्मान कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है और हम यह भरोसा करते हैं कि इनके नेता प्रतिपक्ष रहते देश के लोकतंत्र और संविधान पर कोई आंच नही आयेगी। लोकतंत्र और संविधान पर हो रहे हर हमले का पूरी मुस्तैदी से सामना करते हुए लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेंगे।
विधायक डाॅ विरेन्द्र यादव ने कहा कि लालबिहारी जी संघर्ष की कोख से पैदा है। उन्होने अपनी सांगठनिक क्षमता, समर्पण और संघर्ष के चलते आज इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि उनके मनोनयन से कार्यकर्ता उत्साहित है, उसका हौंसला बढ़ा है कि यदि कार्यकर्ता ईमानदारी से दल के लिए संघर्ष करेगा तो वह कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है।
विधायक जैकिशन साहू ने कहा यह सरकार नित्य मनमाने तरीके से संविधान मे संशोधन कर उसे कमजोर करने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार,पूंजीपतियो,भूमाफियाओं और गुंडों के हाथों मे खेल रही है। उनके हित मे नित्य नये कानून बना रही है। उन्होंने कहा कि लालबिहारी जी के नेता प्रतिपक्ष रहते सरकार अपने नापाक मंसूबों को कत्तई पूरा नही कर पायेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ,विधायक शोएब अंसारी,पुर्व विधायक खुर्शीद अहमद, राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा,पुर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव,डॉ नन्हकू यादव, बलिराम पटेल ,खेदन यादव,अशोक कुमार बिंद,रामवचन यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, रामजन्म चौहान,फेंकू यादव, दिनेश सिंह यादव, शौर्या सिंह,विभा पाल,रावबदन यादव,भरत यादव, सीताराम यादव, रामजन्म यादव, जै हिंद यादव, गोवर्धन यादव, राजेन्द्र यादव, अवधेश यादव उर्फ राजू यादव, अनिल यादव, गोविंद यादव, संजय कन्नौजिया,महेश यादव, राजेश यादव, रणजीत यादव, आलोक कुमार, कन्हैया यादव उर्फ पप्पू यादव, प्रभुनाथ राम,विजय शंकर चौरसिया,नन्दलाल यादव,सुनील यादव, रीना यादव, रामप्रकाश यादव आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button