
स्कॉटलैंड के डमफ्रेशायर (Dumfriesshire, Scotland) में ब्लैक बुल नाम का एक रेस्टोरेंट है. वहां पर 6 लोग रात का खाना खाने पहुंचते थे. पर जब बिल आया, तो उन्होंने उसे चुकाने से मना कर दिया. रेस्टोरेंट की मालकिन ने कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें सबक सिखाया.
रेस्टोरेंट में जाने के बाद लोग वहां के माहौल और स्वादिष्ट खाने में इतने डूब जाते हैं कि फिर ये नहीं ध्यान देते कि उन्होंने अपने बजट से ज्यादा खा लिया है. उसके बाद उन्हें मजबूरी में पूरे रुपये चुकाने ही पड़ते हैं. पर कुछ लोग ज्यादा ही चालाक बनने की कोशिश करते हैं और रेस्टोरेंट को ऐसे अजीबोगरीब बहानों में फंसाते हैं, जिससे या तो उनका बिल कम हो जाए, या फिर वो बिल चुकाने से ही बच जाएं. स्कॉटलैंड में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे 6 लोगों के एक ग्रुप ने भी ऐसा ही करने की कोशिश की. मगर रेस्टोरेंट के मैनेजर ने जो किया, वो जानकर उन 6 लोगों (Diners denied paying for restaurant) के होश उड़ गए, और शायद आप भी हैरान हो जाएंगे, क्योंकि वो लोग उसी रात दोबारा पैसे चुकाने के लिए रेस्टोरेंट पहुंच गए.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार स्कॉटलैंड के डमफ्रेशायर (Dumfriesshire, Scotland) में ब्लैक बुल नाम का एक रेस्टोरेंट है. वहां पर 6 लोग रात का खाना खाने पहुंचते थे. रेस्टोरेंट की मालकिन, 52 साल की जैनी सीटन (Janie Seaton) ने डेली रिकॉर्ड्स वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि खाना खाने के बाद वो लोग मेन कोर्स से काफी खफा दिखे, इस वजह से उन्होंने बिल से उसका रुपये हटा दिया. बाकी बिल हुआ 300 पाउंड, यानी 31 हजार रुपये का. पर उस ग्रुप के एक शख्स ने बाद में आकर कहा कि उन्हें पूरा खाना बेकार लगा, इस वजह से वो बचे हुए 31 हजार नहीं पे करेंगे.
बिना पैसा दिए निकले लोग
जेनी ने कहा कि उन लोगों का व्यवहार उनके प्रति और उनके मैनेजर के प्रति भी ठीक नहीं था. उन लोगों ने बोला कि खाना इतना अच्छा नहीं था कि वो अपने वॉलेट को खोलें और रुपये चुकाएं. तब जेनी को लगा कि उन्हें फौरन पुलिस को बुलाना चाहिए. वो 6 लोग उस समय तक रेस्टोरेंट से जा चुके थे. जेनी ने पुलिस को फोन किया और उसी रात पुलिस ने उन लोगों को खोज लिया. वैसे तो वो 7 लोग थे, पर उनमें से एक व्यक्ति ने जाते-जाते अपने हिस्से का बिल चुका दिया था.
पुलिस ने ग्रुप को पकड़ा
पुलिस ने उन्हें पकड़ा और दबोचकर रेस्टोरेंट लेकर आए. मालकिन ने कहा कि पहले भी उन्होंने ऐसे अनुभवों का सामना किया है, अगर इस बार वो लोग पैसे नहीं चुकाते, तो वो उन्हें सिविल कोर्ट में घसीटतीं, मगर अपने पैसे लेकर रहतीं. जेनी ने कहा कि ये सिर्फ पैसों की बात नहीं है, उनके कुछ उसूल भी हैं, जिसका वो पालन करती हैं. लोगों ने इस महिला की बहुत तारीफ की, जिसने अपने हक के लिए हार नहीं मानी.

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।