गाजीपुर ।मरदह थाना के कोड़री गांव निवासी विवाहिता सिन्धु यादव उम्र 28 वर्ष की मंगलवार की देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी ।मायके पक्ष के की तहरीर पर पुलिस ने सिन्धु यादव के ससुर,देवर,पति ,सास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है । घटना की सूचना पर कोड़री गांव पहुंचे उसके मायके पक्ष नसीरपुर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ के लोगो ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया । मरदह थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाण्डेय ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिन्धु यादव का एक मात्र पुत्र रेयांश यादव उम्र 5 वर्ष का है ।


विवाहिता सिन्धु यादव के भाई दिवाकर यादव ने मरदह थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि अपनी बहन की शादी वर्ष 2016 में हुई थी शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। शादी के दो वर्ष बाद बाइक के लिए एक लाख रुपया दिया गया था । इससे कुछ समय शांत रहने के बाद पुनः मेरी बहन को प्रताड़ित करने लगे । मंगलवार की शाम को मेरी मोबाइल पर मेरी बहन की हत्या की सूचना मिली है । पति उपेंद्र यादव,देवर जितेंद्र यादव,ससुर उमाशंकर यादव ,सास ललिता यादव ने मिलकर हत्या कर दी है ।मरदह थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मरदह पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है ।
