
गाजीपुर – थाना कोतवाली गाजीपुर पुलिस ने बीते गुरुवार को गौवंश तस्करी का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रजागंज चौकी क्षेत्र में मंदिर के पास से चेकिंग के दौरान बोलेरो मैक्स पिकअप और स्कार्पियो में क्रूरता पूर्वक भरे 09 बछड़ों को बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्त वध हेतु गोवंश को ले जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:
- मिथुन कुमार पुत्र बल्लू बिन्द निवासी प्रहलादपुर, थाना धानापुर, जनपद चन्दौली
- मुराली कुमार उर्फ इन्दल बिन्द पुत्र मन्नू बिन्द निवासी प्रहलादपुर, थाना धानापुर, जनपद चन्दौली
- विजय कुमार पुत्र मुराली बिन्द निवासी ओदरा, थाना धानापुर, जनपद चन्दौली
पुलिस ने मौके से बोलेरो मैक्स पिकअप (UP67BT4228) और स्कार्पियो (UP15AU8983) को भी जब्त किया है। इस संबंध में थाना कोतवाली पर मुकदमा संख्या 239/2025 अंतर्गत धारा 3/5A/5B/8 गौहत्या निवारण अधिनियम तथा धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
दीन दयाल पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली गाजीपुर
उ0नि0 अशोक कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी रजदेपुर
उ0नि0 सुनील कुमार शुक्ल, चौकी प्रभारी रजागंज
पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को सराहना प्रदान की है और ऐसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
