
गाजीपुर – अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को 500 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय व टीम ने मुखबिर की सूचना पर मैदागिनी पोखरा के पास से राकेश कुमार पुत्र शकुलेश्वर पासवान निवासी बयेपुर शोकनी, थाना जमानिया को पकड़ा। वह फिलहाल रुईमंडी स्थित पप्पू वर्मा के किराये के मकान में रह रहा था। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 238/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
