गाज़ीपुर – जमानिया कोतवाली क्षेत्र के हरबलमपुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर 35 वर्षीय अज्ञात महिला का क्षत विक्षद् शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का काफी प्रयास किया। मगर नहीं हो सका। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भिजवा दिया। मृतक महिला हरा व लाल रंग की छींटेदार साड़ी पहनी हुई थी । उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला है । जमानिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त को लेकर गंभीर हैं। पुलिस घटना के हर एंगल पर छानबीन कर रही है। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजा गया है

