गाजीपुर – पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जंगली जानवर को बचाने में अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल पलटा एक युवक की दर्दनाक मौत एक घायल। मिली जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी अनंत पांडेय और बृजेश पांडेय अपने दो अन्य साथियों के साथ दो दिन पूर्व घर से अयोध्या दर्शन करने के लिए गए हुए थे दर्शन करके वह मंगलवार की शाम घर वापस आ रहे थे तभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 291 चैनेज़ पर अचानक जंगली जानवर आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें

पीछे बैठे अनंत पांडे उम्र 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नीरज पांडे की मौके पर ही मौत हो गई वही मोटरसाइकिल चला रहे बृजेश पांडे घायल हो गया जिसे दूसरी मोटरसाइकिल से आ रहे दोस्तों ने किसी तरह घायल को मऊ स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है बताते चले की मृतक अनंत पांडे के पिता की आठ माह पूर्व ही मौत हुई थी और फिर बीते कुछ माह पूर्व ही शादी भी हुई थी इस दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। इस संबंध में मरदह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।
