गाजीपुर – मरदह ब्लाक के ग्राम पंचायत नरवर में ग्राम प्रधान पर मनमानी एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में स्थित ग्राम सचिवालय एवं सामुदायिक पर ग्राम प्रधान संगीता खरवार के पति साधु खरवार ने अपने परिवार की दो महिलाओं की तैनाती करवाया गया है जिनको प्रति माह सरकारी परिश्रमिक मिलता है।सामुदायिक शौचालय पर तैनात महिला तैनाती के बाद से कभी भी नही आती है। ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्राम प्रधान के परिवार की महिला कार्यालय सहायक के रूप में कार्यरत है। ग्राम पंचायत सचिवालय में न

तो सोलर सिस्टम लगा है न ही बिजली का कनेक्शन है। यहां का सोलर सिस्टम लैपटॉप, प्रिंटर, बैट्री सहित सारा सामान ग्राम प्रधान द्वारा अपने घर रखवा दिया गया है। ग्राम पंचायत में कार्यरत दो सफाई कर्मचारी गांव में कभी सफाई नहीं करते हैं। ग्रामीणों ने बताया की एडीओ पंचायत की मिलीभगत से महिला सफाईकर्मियों की ड्यूटी का हस्ताक्षर उनके पति ही बना देते हैं। नारेबाजी प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणो में रामदेव यादव, रामदरश यादव, बबलू चौबे, पुन्नू चौबे, वीरेंद्र यादव, विक्रमजीत यादव, मनोज यादव, दुर्गा यादव, राहुल यादव, उपेन्द्र यादव, अभिषेक यादव, छोटेलाल यादव, बेचू यादव आदि रहे।
