गाज़ीपुर – उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के दिये गये निर्देश के अनुसार उ०प्र० शासन सामान्य प्रशासन अनुभाग द्वारा निर्गत विज्ञप्ति के दृष्टिगत दिनांक 01.06.2024 को लोक सभा चुनाव सामान्य निर्वाचन-2024 के सप्तम् चरण के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर में होने वाले लोक सभा चुनाव के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।अतएव, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देश के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा दिनांक 01.06.2024 को न्यायिक अधिष्ठान गाजीपुर में सार्वजनिक अवकाश घोषित गया है. उक्त तिथि को न्यायिक अधिष्ठान, गाजीपुर के समस्त न्यायालय / कार्यालय, बाह्य न्यायालय/कार्यालय सैदपुर व मुहम्मदाबाद एवं ग्राम न्यायालय / कार्यालय जखनियां व जमानियां बन्द रहेंगे।

