
गाज़ीपुर – एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक सहवीर सिंह ने बताया कि करीमुद्दीनपुर गांव के शिकायतकर्ता शिवकुमार सिन्हा पुत्र रवींद्रनाथ सिन्हा ने लिखित शिकायत किया कि उनका जमीन का अधिग्रहण किया गया है। जिसके मुआवजा से संबंधित फाइल को आगे बढ़ाने के लिए तहसील में कार्यरत राजस्व लेखपाल / रिकार्ड कीपर 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे है। शिकायत कर्ता की शिकायत पर टीम दोपहर करीब 1:50 बजे मुहम्मदावाद तहसील में पहुंची और तहसील के बरामदे में शिकायतकर्ता शिवकुमार सिन्हा से राजस्व लेखपाल सुरेंद्र सिंह यादव को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
इस मौके पर टीम ने पकड़े गए लेखपाल का अंगुली हाथ धुलवाकर नोट पर लगे केमिकल का कलर पुष्ट होने पर उसे पकड़कर कोतवाली ले गई। जहां उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कराया गया है। कहा कि लेखपाल को गुरुवार को एंटी करप्शन न्यायालय वाराणसी में पेश किया जाएगा। साथी लेखपाल के पकड़े जाने की जानकारी होते ही तहसील राजस्व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।और काफी संख्या में लेखपाल कोतवाली परिसर में जमे रहे। इस
कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सहवीर सिह, नीरज सिंह, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, मैनेजर सिंह, शैलेंद्र कुमार राय, अवध यादव, मिथिलेश यादव, आशीष शुक्ला, सूरज गुप्ता, चालक अश्वनी पाण्डेय, विनय कुमार शामिल रहे।
