
जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चार सहायक आचार्यों को स्टेज 1 से स्टेज 2 में प्रोन्नति के लिए संस्तुति प्रदान की गई। भूगोल, इतिहास, हिंदी और राजनीति विज्ञान विषयों में कार्यरत क्रमशः डॉ. राम लखन यादव, डॉ. सुनील कुमार चौधरी, डॉ. लालचंद पाल एवं डॉ. अखिलेश कुमार जायसवाल के प्रोन्नति प्रस्ताव को महाविद्यालय प्राचार्य कक्ष में संपन्न चयन समिति की बैठक में अनुमोदन मिला।
यह बैठक महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामप्रिय राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें गवर्नमेंट नॉमिनी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की प्राचार्य अनीता कुमारी, प्रो. श्री निवास सिंह, प्रबंधक लछिराम सिंह यादव तथा आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. अरुण कुमार सहित कई विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
चयन समिति द्वारा प्रस्तुत सभी फाइलों की गंभीरता से जांच की गई और यह पाया गया कि चारों सहायक आचार्य प्रोन्नति के लिए पूर्णतः अर्ह हैं। इसके आधार पर संबंधित विषय विशेषज्ञों और गवर्नमेंट नॉमिनी ने स्टेज 1 से स्टेज 2 में प्रोन्नति की सहर्ष संस्तुति दी।
विषय विशेषज्ञ समिति में प्रो. विनय कुमार दूबे (गाजीपुर), प्रो. दयानिधि यादव (सकलडीहा पीजी कॉलेज), प्रो. राकेश कुमार यादव (गांधी स्मारक पीजी कॉलेज, समोधपुर जौनपुर), प्रो. अरुण कुमार सिंह (आजमगढ़) एवं प्रो. आर.आर. सिंह (यूपी कॉलेज वाराणसी) शामिल रहे।
इस अवसर पर प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. नीतू सिंह, बिपिन कुमार, डॉ. धर्मेन्द्र यादव, डॉ. महेन्द्र कुमार, सत्यप्रकाश सिंह, अमित कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, सूरज जायसवाल, इंद्रभान सिंह, रवि उद्यान, पैंगूला परासर, पप्पू कुमार, वीरेन्द्र कुमार सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।
