गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जबुरना गांव में सोमवार को पैतृक भूमि के बंटवारे को लेकर आए दिन हो रहे कलह से परेशान होकर तीन बच्चों के साथ माता-पिता ने गन्ने के जूस में जहर मिलाकर सेवन कर लिया। हालत खराब होने पर रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने सभी को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार चल रहा है, सभी खतरे से बाहर हैं।गांव निवासी बृजेश कुमार सिंह (40), पत्नी शकुंतला (30), पुत्री अंजली (14), शिवांगी (5) और पुत्र जिगर (10) ने सुबह करीब 9.30 बजे गन्ने के रस में जहर मिलाकर सेवन कर लिया। हालत खराब होने पर बृजेश ने अपने रिश्तेदारों को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने आनन-फानन में सभी को मेडिकल काॅलेज अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया। फिलहाल पति- पत्नी और बच्चों की तबीयत ठीक है। पीड़ित बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पिता सरदार से लंबे समय से जमीन बंटवारे की मांग की जा रही है, लेकिन वह इस बात को सुनने को तैयार नहीं है। साथ ही दो वर्ष से गांव के ही एक व्यक्ति ने पैसा ले लिया है, लेकिन मांगने पर उसके द्वारा आनाकानी की जा रही है। इससे आजिज आकर जहर खाने का विवश होना पड़ा। पीड़ित की पत्नी शंकुतला ने बताया कि पति तीन भाई हैं। इनके दोनों भाई अक्सर ही भूमि को लेकर विवाद करते हैं। बंटवारे के लिए कहने पर ससुर अनसुना कर देते हैं

