
गाजीपुर। वयेपुर देवकली (घूरनबाजार) स्थित आस्था शिक्षा निकेतन में 8 मई 2025 से चल रही लोक गायन कार्यशाला ‘सृजन’ का भव्य समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने विलुप्त हो रही पारंपरिक लोक विधाओं जैसे कजरी, होली, पीड़िया, सोहर, नयकवा गारी आदि गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को लोक संस्कृति की गहराई से जोड़ दिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि अभिषेक कुमार सिंह और विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार यादव ने प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कार्यशाला के प्रशिक्षक अनूप कुमार, सहायक अध्यापक सर्वदेव यादव एवं दीपक कुमार को सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित लोकगायक विंध्याचल सिंह यादव ने संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस प्रकार की कार्यशालाओं की सराहना करते हुए कहा कि बदलते सामाजिक परिवेश में अपनी संस्कृति और सभ्यता को जीवंत बनाए रखना आवश्यक है, और इसमें विभाग का प्रयास सराहनीय है।
समापन कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के साथ-साथ क्षेत्रीय ग्रामीणों की भी सहभागिता रही। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार यादव ने संस्कृति विभाग लखनऊ के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, बच्चों एवं आमंत्रित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।